CATEGORIES

December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
December 11, 2023

ऊप्स… अभिनेत्री अमृता राव के यहाँ ‘पावरी’ नहीं बल्कि कुछ और ही हो रहा है

22 Feb. Vadodara: आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा रखा है। जी हाँ आपके दिमाग में बिलकुल सही मीम ध्यान में आ रहा है। ‘ये मैं हूँ’ इस वीडियो पर कई अलग अलग वेरिएशन देखने को मिले हैं। एक्टर्स और एक्ट्रेस भी अपने अपने अंदाज़ में इस पर वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं।

ऐसे में अभिनेत्री अमृता राव ने भी एक वीडियो साझा किया है जिसमें अपने बेटे का चेहरा दिखाए बिना ही वीडियो में शामिल कर ट्रेंड को अपनाया है। वीडियो का राज़ हम नहीं खोलेंगे, आप खुद देखिये इस वीडियो को।

अमृता के इस मज़ेदार वीडियो को देखने के बाद अमृता के फैंस भी हँस पड़े। दरहसल इस वीडियो में फर्क ये है कि अमृता ने ‘पावरी’ ट्रेंड में अपना ट्विस्ट एड कर दिया है। बेटे के डायपर के साथ अमृता ‘पावरी’ करती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में अमृता ने बेटे की झलक तो नहीं दिखाई है। लेकिन ये ज़रुर बता दिया है कि आजकल ‘पावरी’ नहीं ‘पॉटी’ हो रही है। वीडियो में अमृता कहती दिख रही है कि “ये मैं हूं… ये मेरा बेटा है और यहां पर पॉटी हो रही है।”

इस ‘पावरी’ ट्रेंड को ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, रणदीप हुड्डा और शाहिद कपूर पहले ही ज्वाइन कर चुके हैं। तो वहीँ अब अमृता का नाम भी इसमें जुड़ चूका है अपने बेटे ‘वीर’ के साथ।

बता दें, कि नवंबर महीने में अमृता ने बेटे को जन्म दिया था। अमृता इन दिनों अपने नन्हे बेटे ‘वीर’ के साथ अपने मदरहुड को इंज़ॉए कर रही हैं। साथ ही इस वीडियो के ज़रिये उन्होने ये बताने की भी कोशिश की है नन्हें बच्चों को संभालना कितना मुश्किल होता है। फिलहाल उनकी जिंदगी में एक ही तरह की ‘पॉवरी’ हो रही है। इंस्टाग्राम पर अमृता कि ये पहली रील है और मानना पड़ेगा कि उनकी रील डेब्यू सुपरहिट साबित हुआ है।