27-03-2023, Monday
मैरीकॉम के बाद ऐसा करने वालीं दूसरी भारतीय
75KG में लवलीना पहली बार बनीं चैंपियन
भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने दिल्ली में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। वे ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बनी हैं। उनसे पहले मैरीकॉम यह कारनामा कर चुकी हैं।निखत के बाद टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने भी गोल्ड जीता। वे पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं। लवलीना भारत की 8वीं वर्ल्ड चैंपियन हैं। यह इस चैंपियनशिप में भारत का चौथा गोल्ड है। लवलीना-निखत से पहले स्वीटी और नीतू ने गोल्ड जीते हैं।
50 KG वेट कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी 26 साल की निखत ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी ताम को 5-0 से हराया। वहीं, 75 किग्रा कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज केटलीन पार्कर को 5-2 से हराया। #worldboxingchampion #nikhatzarin
More Stories
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार: मुंबई पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी? BCCI और ICC के दबाव से PCB की मुश्किलें बढ़ीं
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की बड़ी धमकी, कभी भी राम मंदिर में हो सकता है धमाका!