14-04-2023, Friday
नैनी जेल से धूमनगंज थाने ले गई पुलिस
24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस अब तक 4 शूटर्स का एनकाउंटर कर चुकी है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस पर बताया की इनपुट थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इसे देखते हुए स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थीं। उधर, अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ को प्रयागराज की CJM कोर्ट ने 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
दोनों पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। रिमांड मिलने के बाद दोनों को नैनी सेंट्रल जेल से धूमनगंज थाने लाया गया। यहां पुलिस ने रात भर पूछताछ की। अतीक के वकील ने बताया कि छुट्टी की वजह से शनिवार को अदालत बंद है, वह बेटे के जनाजे में शामिल होने की अपील नहीं कर पाएगा। अतीक का एक बेटा नैनी और दूसरा लखनऊ की जेल में बंद है। मां शाइस्ता परवीन फरार है।
वहीं अतीक के दो नाबालिग बेटे प्रयागराज के बाल सुधार गृह में हैं। ऐसे में असद के नाना और मौसा के अलावा कुछ रिश्तेदारों के ही उसके जनाजे में शामिल होने की उम्मीद है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि अतीक ने बेटे के जनाजे में शामिल होने की अर्जी कोर्ट में दी थी, लेकिन उसकी अर्जी खारिज कर दी गई।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!