CATEGORIES

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Sunday, October 6   10:23:42
ruess india

आज से शुरू भारत-रूस के रिश्ते का नया अध्याय, लॉक होगी ये डीलें

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 9 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया जाएंगे।

पीएम मोदी यात्रा के दौरान कई मुद्दों के साथ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने जा रहे हैं। खासकर रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में व्यापार और बढ़ाने पर बात होगी। पुतिन-मोदी मुलाकात पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई है।

इस शिखर सम्मेलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “अगले तीन दिनों में मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा। ये यात्राएं इन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का एक शानदार अवसर होगा, जिनके साथ भारत की पुरानी मित्रता है। मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।”

इस यात्रा को लेकर देश के पीएम इसलिए उत्साहित हैं क्योंकि वैश्विक मंच पर इससे भारत को काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है। रूस के राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिन भी इस भरत मिलाप को लेकर काफी खुश हैं।

आपको बता दें कि पीएम मोदी रूस के 22वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। जो तीन साल बाद होने जा रहा है। इससे पहले यह सम्मेलन दिसंबर 2021 में हुआ था। जब रूस के राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिन दिल्ली आए थे।