CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 1, 2024

India received the first batch of emergency Kit from America

पिछले 24 घंटो में किरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज़ हुए हैं, इतना ही नहीं मामलों के साथ साथ कोरोना संक्रमित के मृत्यू दर भी कुछ बढ़ा हुआ नजर आ रहा है।
लेकिन अब, कोरोना से चल रही इस लड़ाई में भारत अकेला नहीं है, खबरों के अनुसार करीबन 20 देशों से भारत को इस महामारी से लड़ने के लिए उनका साथ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बीच अमेरिका की ओर से किए वादे अनुसार, आज भारत में आपातकालीन सहायता का पहला खेप भारत पहुंच चुका है।
भारतीय राज्यों के योजना अनुसार भारत में 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले नागरिकों के लिए 1 मई से टिकाकरण का अभियान शुरू होने वाला है, लेकिन कहीं न कहीं टिको के कमी के कारण भारत यह अभियान शुरू करने में असमर्थ नजर आरा है। जिसके चलते आज अमेरिका से 400से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पताल उपकरण, और लगभग 1 मिलियन के करीब रैपिड परीक्षण के किट आज दिल्ली के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा है।