नायका ने आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री मारी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर नायका के शेयर में 89% की बढ़ोतरी हुई और दिन के कारोबार में इसने 2248 रुपए का हाई बनाया। नायका की वैल्युएशन करीब 1 लाख करोड़ पहुंच गई है। इसी के साथ नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बन गईं। उनके पास कंपनी के करीब 50% शेयर हैं।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फाल्गुनी की नेट वर्थ बढ़कर 6.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 49 हजार करोड़ रुपए हो गई है। फाल्गुनी की सफलता की कहानी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने उस उम्र में नायका की शुरुआत की थी, जब लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग करते हैं।
More Stories
उत्तरायण में सुरक्षा के लिए तंत्र सज्ज: 108 की 43 एंबुलेंस और 218 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान