CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 6, 2024

राजस्थान विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जानें किन-किन मुद्दों पर फोकस

राजस्थान में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदिक आती जा रही है वैसे-वैसे कांग्रेस और भाजपा के बीच रण और भी तेज होता जा रहा है। विधासभा चुनाव में अपनी नाम की मोहर लगवाने की कवायद में दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने जयपुर में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें किसानों और महिलाओं की समस्याओं को लेकर कई वायदे किए गए हैं जो आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।

इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने किसानों के दो लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज, जातीय जनगणना कराने का वादा, ओपीएस को लेकर कानून बनाने और 5 साल में 10 लाख नौकरियां देने, महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर सहित कई बड़े वादे किए हैं।

कांग्रेस घोषणापत्र

  • किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के अनुसार MSP कानून लाया जाएगा।
  • छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।
  • 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 5 साल में 10 लाख नौकरियां दी जाएगी।
  • चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रु किया जाएगा।
  • पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा।
  • गैस सिलेंडर अभी 500 रु का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा।
  • हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे।
  • जातिगत जनगणना की जाएगी।
  • आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे।
  • सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रृंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा।
  • पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया कार्ड बनाया जाएगा।
  • राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी।
  • मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा।
  • 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा।

घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब मेरी मां-बहनें चूल्हे के सामने बैठ कर फूंकनी से फूंकती हैं और धुंआ आंखों में आता है ये मुझसे देखा नहीं जाता इसलिए मैं फ्री गैस सिलेंडर दूंगा। उन्होंने पहला गैस सिलेंडर फ्री में दिया बाद में उसे बढ़ाते-बढ़ाते 1150 का कर दिया। अब चुनाव आए तो 200 रुपए कम कर दिया। आपने पहले 450 का सिलेंडर 1150 का कर दिया। इतना पैसा निकालने के बाद आप हमें 200 दे रहे हैं। ये हमें बोलते हैं कि हम रेवड़ी बांट रहे हैं, फिर वोट लेने के लिए 5 किलो राशन देर रहे हैं इसे क्या कहें?”

इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “जिस तरह से हमने आर्थिक रूप से राजस्थान की स्थिति को संभाला है उससे राज्य के लोगों को गर्व होगा। 5 साल की आर्थिक हालातों की बात करें तो राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 प्रतिशत बढ़ी है। जब बीजेपी की सरकार थी तब प्रति व्यक्ति आय में हम देश में 30वें स्थान पर थे और अब हम 12वें स्थान पर आ गए हैं और 2030 तक प्रति व्यक्ति आय में हम देश में नंबर-वन स्थान हासिल करें ये हमारा लक्ष्य है। 2020-21 में राज्य की जीडीपी 19.50 तक पहुंच गई, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है…”

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस और भाजपा सहित कई सियासी दलों के नेताओं द्वारा जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में रोड शो कर रहे हैं। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भी तीन रैलियां और रोड शो निर्धारित हैं। इनके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सुबह जयपुर में राजस्थान के लिए घोषणा पत्र का विमोचन कर करने के बाद दोपहर को उदयपुर जिले के मावली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, राहुल गांधी भी आज राजस्थान के वल्लभनगर, अकोली और बायतु में तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।