07-11-22
प्रधानमंत्री लोकतंत्र को कमजोर कर रहे : चिदंबरम
PM ने कहा था, प्रत्याशी नहीं कमल देखें : चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को PM मोदी पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री वोटर्स से कह रहे हैं कि प्रत्याशी नहीं कमल का निशान देखो। उनका यह बयान भारत के संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाला है। चिदंबरम ने RSS पर भी राष्ट्रपति आधारित सत्ता लाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यहां PM मोदी ने विजय संकल्प रैली की थी। रैली में मोदी ने लोगों से कहा था कि वे कमल के फूल का समर्थन करें, उनका वोट मेरे लिए आशीर्वाद होगा। यह ध्यान रखने की जरूरत नहीं है कि उम्मीदवार कौन है? आपको केवल कमल को याद रखना है। मैं कमल लेकर आपके पास आया हूं। जब आप वोट देने जाते हैं और कमल देखते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि भाजपा और मोदी आपके पास आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को ही चिदंबरम ने लोकतंत्र की व्यवस्थाओं के लिए घातक बताया। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) देश में राष्ट्रपति आधारित सत्ता लाने की कोशिश रहा है, जिसमें बहुसंख्यकवाद जड़ें जमा लेगा और बहुलवाद कम हो जाएगा।
More Stories
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट