25-03-20223, Saturday
कुम्भलगढ़ में हरे झंडे हटाकर भगवा लगाओ : धीरेंद्र शास्त्री
भड़काऊ बयान देने पर पुलिस ने की कार्यवाही
राजस्थान पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विवादित बयान देने पर केस दर्ज किया है। उन्होंने उदयपुर में हुई धर्मसभा में कहा था कि राजसमंद के कुम्भलगढ़ किले में 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगाओ। उसी रात कुछ युवाओं ने किले पर उत्पाद मचाने की कोशिश की, जिसमें 5 लोगों को अरेस्ट किया गया। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने वाले भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया है।
धीरेंद्र शास्त्री ने किले में भगवा झंडा लगवाने का मंच से तीन बार जिक्र किया। उन्होंने कहा- डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं। डरते तो वो हैं, जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं, जो कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। वे भीड़ को आह्वान करते हुए बोले- तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गड़े तो चुप क्यों बैठे हो।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत