CATEGORIES

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
Saturday, July 27   10:35:56

गुजरात विधानसभा में आज बजट का ऐलान, बजट में जानें किसे क्या मिला

गुजरात के वित्त मंत्री कनू देसाई ने आज शुकवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3,32,465 करोड़ का रुपयों का बजट पेश किया। यह गुजरात सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं कीं।वित्त मंत्री ने इस दौरान तीन ‘नमो’ योजनाओं को शुरू करने का ऐलान भी किया।

इस मौके पर नमो लक्ष्मी योजना की घोषणा की गई और कक्षा 9-12 तक पढ़ने वाली 10 लाख बच्चियों को 50 हजार स्कॉलरशिप दी जाएगी।

गर्भवती महिलाओं के लिए नमो श्री योजना की घोषणा की गई है, जिसके तहत SC-ST, NFSA, PMJAY जैसे 11 मापदंड के अनुसार गर्भवती महिलाओं को 12 हज़ार की सहायता दी जाएगी।

  • नमो सरस्वती योजना के तहत कक्षा 11-12 साइंस पढ़ने वाले गरीब – मध्यम वर्गीय विद्यार्थियों को 25 हज़ार की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

-पीएम पोषण योजना मे 60% बढ़ोतरी की घोषणा भी की गई है।

  • अयोध्या धाम मे गुजराती यात्रिकों के लिए यात्री भवन बनाने की घोषणा भी वित्त मंत्री ने की है।
  • गुजरात मे ज़न रक्षक योजना के तहत अब सभी इमरजेंसी सेवाओं के लिए सिर्फ 112 नंबर डायल करना होगा।
  • साबरमती रिवरफ्रंट को दुनिया का सबसे बड़ा रिवरफ्रंट बनाया जाएगा।

अहमदाबाद के इंदिरा ब्रिज से लेकर गांधीनगर तक रिवरफ्रंट का विस्तार होगा।साल 2022-23 मे गुजरात की प्रति व्यक्ति आय ₹ 2,73,558 हुई. साल 2047 से पहले राज्य की 0.28 ट्रिलियन USD अर्थव्यवस्था को बढ़ाकर 3.5 ट्रिलियन USD करने का लक्ष्य रखा गया। राज्य सरकार का दावा है कि देश के औद्योगिक उत्पादन मे गुजरात का हिस्सा 18% है।

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से लगातार गुजरात सरकार बजट में बढ़ोतरी करती जा रही है, जिससे जनता के विकास कार्यों में तेजी आए और सीधा लाभ मिल पाए।