10-01-2023, Tuesday
गुजरात के उना अहमदपुर मांडवी चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक इको कार को रोककर तलाशी ली तो ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसे देखकर कोई भी चौक जाए। मकर सक्रांति पर किए जाने वाले दान के उपलक्ष में यहां शराब की हेर फेर होती दिखी।गरीब बच्चों को बांटने के लिए बनाए गए आलू पोहा में छुपा कर यहां शराब की तस्करी की जा रही थी। इसके अलावा पत्रकारों के माइक वाली बैग में भी शराब की बोतल भरी हुई पाई गई। गरीब बच्चों को पोहा खिलाने के नाम पर कथित पत्रकार युवक-युवती शराब की 67 बोतल और डेढ़ लाख रुपए की कार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।कथित पत्रकार लड़की और जगदीश वाघजी मकवाना को इंग्लिश शराब की हेयर फेयर मामले पुलिस ने हिरासत में लिया है।इस दौरान इन दोनों ने पत्रकार होने का रौब जमाते हुए मकर सक्रांति पर दान किए जाने का झांसा देने की भरपूर कोशिश की। दान पुण्य के नाम पर की जा रही शराब तस्करी का यह नया आईडिया देखकर पुलिस भी चौक गई।इंग्लिश शराब और कार के साथ ₹185300 का मुद्दा माल पुलिस ने जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
More Stories
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत
Coldplay के फैंस के लिए अच्छी खबर, अहमदाबाद में होने जा रहा बैंड का चौथा शो
सरकारी योजना का फायदा उठाने बिना अनुमति की 12 लोगों की एंजियोग्राफी, 2 की मौत, अस्पताल में मचा बवाल