कई बार हमारे साथ कुछ अजी– बो–गरीब घटना हो जाती है, जिसकी हमे खुद को ही कोई खबर नहीं होती।
क्या होगा आगर आप कभी एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां पता चला हो की आप अपनी फ्लाइट में जाने वाले एक इकलौते यात्री हो।
कुछ ऐसा ही एक मुंबई के शख्स के साथ हुआ, जब विशेष परिस्थिति में अकेले ही दुबई के लिए फ्लाइट से उड़ान भरी। यह फ्लाइट 19 मई को दुबई के लिए एमिरेट्स फ्लाइट की 360-सीटर बोइंग 777 विमान (Emirates Flight) से उड़ान भरी। अकेले ही उड़ान भरने वाले 40 वर्षीय भावेश जावेरी ने इस उड़ान के लिए सिर्फ 18 हजार रुपए की कीमत चुकाई। स्टारजेम्स ग्रुप के सीईओ भावेश जावेरी का कहना है कि विमान से भीतर कदम रखा तो वहां मौजूद एयरहोस्टेज मेरे आने पर तालियों से स्वागत किया। खबरों के मुताबिक, भावेश पिछले दो दशकों से मुंबई और दुबई के बीच करीब 240 से अधिक बार उड़ान भर चुके हैं। वह अक्सर अपने काम की वजह से दुबई आना-जाना रहता है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब दुबई के लिए उन्होंने ढाई घंटे की उड़ान अकेले ही यात्री के रूप में भरी। मुंबई और दुबई के बीच उड़ान भरने वाली एमिरेट्स की यह फ्लाइट एक बार में करीब 70 लाख रुपए का खर्च आता है। इतना ही नहीं, सिर्फ एक तरफ के का खर्च करीब 8 लाख है। यात्री भावेश जावेरी गोल्डन वीजा होल्डर हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह रियायत मिली।
दरअसल, भावेश दुबई में रहते हैं और अपने बिजन के सिलसिले में मई के पहले सप्ताह में मुंबई आए थे। 19 मई को उन्हें लौटना था। उन्होंने फ्लाइट बुक कराई। वैसे तो वो बिसनेस क्लास में सफर करते हैं, लेकिन उन्होंने अंदाजा लगाया कि कोरोना के चलते भीड़ कम होगी तो इकॉनमी क्लास का ही टिकट ले लेते हैं जिसकी कीमत थी 18 हजार रुपए पर सबसे अहम सवाल ये कि सिर्फ एक यात्री के लिए एयरलाइन ने लाखों खर्च क्यों किए?
हुआ यूं कि, कोरोना के चलते UAE में भारत से जाने वालों को लेकर कई पाबंदियाँ लगाई गई हैं। इन दिनों सिर्फ गोल्डन वीज़ा होल्डर्स, यूएई के नागरिक और डिप्लोमैट्स को ही भारत से यूएई जाने की इजाज़त है। भारतीय मूल के भावेश अब दुबई के निवासी हैं। ऐसे में इस यात्रा के लिए वो योग्य थे और वैसे भी दुबई से मुंबई आने वाले यात्रियों को मुंबई पहुँचा कर, ये विमान खाली ही वापस जाता। ऐसे में भावेश को इसमें सफर की इजाज़त दे दी गई थी।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!