पश्चिम बंगाल में 2 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद से BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं। अब तक 6 जिलों से हिंसा की खबरें आई हैं। दो दिन में करीब 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल जगदीश धनखड़ को फोन कर इन घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। इस मसले पर BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस बीच BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को कोलकाता पहुंचे। वे दो दिन पश्चिम बंगाल में रहकर हिंसा वाले इलाकों का जायजा लेंगे।
More Stories
સુનહરી યાદેં : અબ કે હમ બિછડે તો કભી તસ્વીરોમેં મિલે
The Beauty of Indian Folk
ये था भारत का असली मोगली, भेड़ियों के बीच हुआ बड़ा, फिर बना ‘द जंगल बुक’ की प्रेरणा