पुरे राज्य में कोरोना का कहर जारी है, जिस बीच सरकार द्वारा गरीबों और जरूरतमंदो के लिए एक बहुत ही महत्पूर्ण घोषणा की गई है। इस महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा 2 महीने तक सभी लोगों को मुफ्त राशन देने का एलान किया है। इस योजना को आज से ही लागू किया गया है।
इसमें राशन के तौर पर 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं आने वाले 2 महीनों के लिए मुफ्त में देने का एलान किया है।
इस योजना के तहत, BPL कार्ड धारकों और राशन कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। आज से प्रिय लक्ष्मी मिल के पास आए हुए गोडाउन में राज्य के अलग-अलग जगहों पर सामग्री भेजी जा रही है।सबसे अच्छी बात यह है कि अगर फैमिली में 5 लोग हो तो एक इंसान को 5 किलो अनाज दिया जाएगा मतलब 5 लोग एक परिवार में हो तो 25 किलो अनाज ले सकेगी जिससे 2 महीने तक की सुविधा सरकार द्वारा लोगों तक पहुंच पाएगी|||
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव