01 Apr. Gujarat: इंडियन एयरफोर्स (IAF) के बेड़े में जुड़ने के लिए 3 और राफेल फाइटर जेट भारत पहुंच गए हैं। गुजरात के जामनगर बेस में रात करीब 11 बजे इन विमानों ने लैंड किया। फ्रांस से निकलने के बाद बिना कहीं रुके तीनों जेट भारत पहुंचे हैं। रास्ते में UAE की मदद से इनमें एयर-टु-एयर री-फ्यूलिंग कराई गई।
इसके साथ ही भारत में राफेल की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। 11 राफेल तीन बैच में पहले ही फ्रांस से आ चुके हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में 7 और राफेल आ सकते हैं। इसके अलावा राफेल का ट्रेनर वर्जन भी भारत आएगा।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा