22 Feb. Vadodara: ऐतिहासिक नगरी वड़ोदरा में ऐतिहासिक निर्माण मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। कामनाथ महादेव मंदिर निकट खुदाई में सीढ़ियों वाली वाव बरामद हुई है।
विश्वामित्री के तट पर बने हुए कामनाथ महादेव मंदिर निकट पिछले कई वक्त से खुदाई जारी है, और इस खुदाई में ऐतिहासिक निर्माण लगातार बरामद हो रहे हैं। इस खुदाई में सीढ़ियों वाली एक वाव भी मिली है। वाव की खुदाई फिलहाल चल रही है।
नवनाथ कावड़ यात्रा कमेटी द्वारा वड़ोदरा शहर के लोगों के सहयोग के साथ इन ऐतिहासिक निर्माणों के नवीनीकरण का काम पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। खुदाई में यहां कई नए निर्माण मिलने की संभावना भी बनी हुई है।
विश्वामित्री के तट पर बने हुए घाट का नवीनीकरण तो जारी है, लेकिन विश्वामित्री नदी के प्रदूषण पर कोई ठोस काम नहीं हो पा रहा है।ऊपर से कुछ असामाजिक तत्व मेली विश्वामित्री को कुछ और गंदी करने का काम लगातार करते रहते हैं।
आज फिर एक बार ऐसे ही किसी काले गोरखधंधे के चलते विश्वमित्री नदी का पानी लाल देखा गया।पिछले तीन-चार दिनों से विश्वामित्री नदी में यह समस्या देखी जा रही है।ऐसे में केमिकल युक्त पानी विश्वामित्री नदी में कौन बहा रहा है यह जांच का विषय है।लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में दूषित विश्वामित्री नदी कुछ और प्रदूषित होती जा रही है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत