10 Feb. New Delhi: केंद्र द्वारा पारित किये गए तीन कृषि कानूनों को लेकर पिछले कई महीनों से आंदोलन जारी है। आंदोलन के बीच 26 जनवरी को निकली गयी ट्रेक्टर परेड के दौरान हिंसा शुरू हो गयी थी। ट्रेक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज फहराए जाने के मामले में दीप सिद्धू के समेत कई अन्यों पर इनाम लगा था। सोमवार रात को दिल्ली की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया तो आज एक और 26 जनवरी हिंसा मामले में आरोपी पकड़ा गया है।
दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम इकबाल सिंह है और उस पर 50,000 का इनाम भी था। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है कि इकबाल सिंह को स्पेशल सेल ने मंगलवार रात होशियारपुर, पंजाब से गिरफ्तार किया है।
किसानों ने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिसका कुछ हिस्सा गलत रूट पर चला गया और फिर लाल किले पर लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया। जिसके बाद एक धार्मिक ध्वज फहरा दिया गया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी में गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया था कि सुरजीत उर्फ दीपू (26), सतवीर सिंह उर्फ सचिन (32), संदीप सिंह (30), देवेंद्र सिंह (35) और रवि कुमार (24) को गिरफ्तार किया जा चुका है।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!