20 Jan. Vadodara: TMC को छोड़ अब भाजपा से जुड़ चुके नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आनेवाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ नंदीग्राम सीट से लड़ने की चुनौती दी। गौरतलब है कि BJP में शामिल होने से पहले अधिकारी इस सीट से विधायक हुआ करते थे। पूर्वी मिदनापुर के खेजुरी में एक रैली के दौरान अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष का दो सीटों पर चुनाव लड़ना ठीक नहीं होगा।
वहीं दीदी ने सोमवार को कहा था कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा था, “अगर संभव हुआ तो मैं भवानीपुर और नंदीग्राम दोनों सीटों से चुनाव लड़ूंगी। नंदीग्राम मेरी बड़ी बहन है और भवानीपुर मेरी छोटी बहन है। यदि मैं भवानीपुर से नहीं लड़ी तब भी मजबूत प्रत्याशी को मौका दूंगी।”
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक निजी कंपनी की जैसी है जिसे दो लोग चलाते हैं। उनका इशारा ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की तरफ रहा था। शुभेंदु ने कहा, “दीदी आपको सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ना है। आप दो सीटों से नहीं लड़ सकती, यह नहीं हो सकता।”
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा