11 Jan. Vadodara: केंद्र ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑर्डर दिया है। टीके के एक डोज की कीमत 200 रुपये होगी। कोवीशील्ड की हर हफ्ते एक करोड़ से ज्यादा डोज की सप्लाई की जा सकती है। एसआइआइ के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सरकार ने देश में वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए 16 जनवरी की तारीख तय कर दी है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 3 जनवरी को कोवीशील्ड को मंज़ूरी दी थी। इस वैक्सीन की इफेक्टिवनेस को लेकर अलग-अलग बातें सामने आई थीं। एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन की कुलमिला कर इफेक्टिवनेस 90% तक होने का दावा किया था। हालांकि, भारतीय रेगुलेटर का मानना है कि यह वैक्सीन 70% तक इफेक्टिव है।
ऑक्सफोर्ड ने विकसित की है वैक्सीन
कोवीशील्ड या AZD1222 को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और उस ही की कंपनी वैक्सीटेक ने मिलकर बनाया है। वैक्सीन में चिम्पांजी में सर्दी की वजह बनने वाले वायरस (एडेनोवायरस) को कमजोर कर इस्तेमाल किया गया है, जिसमें SARS-CoV-2 यानी नोवल कोरोनावायरस का जेनेटिक मटेरियल है।कोवीशील्ड वैक्सीन बॉडी में सरफेस स्पाइक प्रोटीन बनाती है। इससे SARS-CoV-2 के खिलाफ इम्युन सिस्टम बनता है। इसके कारण, आगे अगर नोवल कोरोनावायरस हमला करता है तो बॉडी उसका मजबूती से जवाब दे सके।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा