9 Jan. Vadodara: अब कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम होगा शुरू। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम 16 जनवरी से शुरू होने वाले है। सरकार ने शनिवार को इसकी घोषणा कर दी है। शुरुआत में यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मी यानी हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी जाएगी, जिनकी संख्या 3 करोड़ है। दूसरे फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और तीसरे फेज में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दूसरे और तीसरे फेज में करीब 27 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू करने का फैसला लिया गया।
मोदी ने तैयारियां जानने के लिए बैठक की
देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हाई लेवल बैठक की। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए राज्यों की तैयारियों का जायजा भी लिया। बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी और दूसरे सीनियर अफसर भी मौजूद रहे। सरकार का कहना है कि जिन लोगों को वैक्सीन लगनी है, उन्हें सेशन अलॉकेशन, वेरिफिकेशन और वैक्सीनेशन के बाद सर्टिफिकेट लेने में डिजिटल प्लेटफॉर्म को-विन (COWIN) से मदद मिलेगी।
देश में 2 वैक्सीन को मिली है मंजूरी
देश में आपातकाल इस्तेमाल के लिए दो वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। इसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोवीशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन शामिल है। दोनों वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाने के लिए सरकार ने ट्रांसपोर्टेशन के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा