Nargis Fakhri: हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार नरगिस फाकरी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल नरगिस की बहन आलिया फाकरी को अमेरिका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
न्यूयॉर्क में बॉयफ्रेंस एडवर्ड जैकब की हत्या के मामले में नरगिस की बहन आलिया फाकरी को हिरासत में लिया गया है। एडवर्ड की हत्या न्यूयॉर्क में हुई थी पुलिस को मिले सबूतों के अनुसार इसका शक आलिया फाकरी के ऊपर जा रहा है। जिस वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि नरगिस फाकरी , जो अपनी खूबसूरती और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं, ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म “रॉकस्टार” से की। रणबीर कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री और उनके किरदार “हीर” ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी यह पहली फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई।
उसके बाद वे मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, हाउसफुल 3 में भी काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड के साथ नरगिस ने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है वे स्पाई 2015 में भी मेन रोल में नजर आ चुकी हैं।
More Stories
2.5 करोड़ दहेज और 11 लाख की जूते चुराई! वायरल वीडियो ने खड़ा किया सवालों का तूफान
गुजरात में 6,000 करोड़ का महाघोटाला: क्रिकेटर्स से लेकर रिटायर्ड अफसर तक फंसे, CEO फरार
एक शाम अन्नू कपूर के नाम, वडोदरा में होने जा रही LIVE अंताक्षरी