कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप और हत्या के मामले को लेकर डॉक्टर पिछले 33 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच, शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मिलने पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से कहा, ‘मैं आपके विरोध को सलाम करती हूं। मैं खुद भी एक छात्र नेता रही हूं। कल रात (शुक्रवार) जब भारी बारिश हो रही थी, तब मुझे भी नींद नहीं आई, और आप भी नहीं सो पाए। यह प्रदर्शन 33 दिन से जारी है।’
ममता बनर्जी ने कहा- मैं पूरी रात सो नहीं पाई
ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से कहा, ‘मेरे पद से अधिक आप लोगों का पद बड़ा है। शुक्रवार की रात मैं सो नहीं पाई क्योंकि आप सभी तेज बारिश में प्रदर्शन कर रहे थे। आप सभी ने बहुत कष्ट झेला है। अगर आप अब इस विरोध को खत्म करना चाहते हैं, तो मैं अधिकारियों से बात करूंगी और आपकी सभी मांगों का अध्ययन करूंगी।’
ममता बनर्जी ने मांगा समय
मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से कहा, ‘मैं आपकी सभी मांगों पर विचार करूंगी। मैं सीबीआई से कहूंगी कि अपराधी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। अगर आप काम पर लौटना चाहते हैं, तो मैं वादा करती हूं कि आपकी मांगों का पूरा अध्ययन करूंगी। कृपया मुझे थोड़ा समय दीजिए। जब आप सड़क पर धरना दे रहे थे, तो मुझे भी रात को नींद नहीं आ रही थी। मैं यहां आई हूं ताकि आपसे कह सकूं कि ऐसा न करें। मैं आपसे वादा करती हूं कि आपकी मांगें पूरी होंगी। मैं सीबीआई से अनुरोध करूंगी और अगर आपको मुझ पर भरोसा है, तो मुझे कुछ समय दें। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत