CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Thursday, November 28   4:42:38
news-update-1

सुबह की 10 बड़ी खबरें – मालीवाल के खिलाफ बिभव ने भी की FIR, कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले नया खुलासा

News Update: सुबह की बड़ी खबरों पर एक नजर – 

मालीवाल के खिलाफ बिभव ने भी FIR लिखवाई

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट केस में अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती CM आवास में दाखिल हुईं और रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को गाली दी।वहीं, दिल्ली पुलिस ने CM आवास में सीन रीक्रिएट किया गया। पुलिस स्वाति को लेकर शुक्रवार शाम को 6.30 बजे CM आवास पहुंची थी, ताकि पता चल सके कि 13 मई को क्या-क्या हुआ था? इसके बाद वे शाम 7:10 बजे बाहर निकलीं। इसके बाद उन्होंने X पर एक पोस्ट करके दावा किया कि CM हाउस के अंदर CCTV से छेड़छाड़ की जा रही है।
CM के PA बिभव कुमार पर स्वाति से मारपीट का आरोप है। उनके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। इस बीच, AAP ने इसे भाजपा की साजिश बताया।

पंतजलि की दवाओं के लाइसेंस पर लगा बैन हटा

उत्तराखंड सरकार ने अपने उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट का लाइसेंस रद्द किया गया था। शुक्रवार (17 मई) को राज्य सरकार ने इस आदेश पर अंतरिम स्टे लगा दिया।एक हाई लेवल कमेटी की तरफ से शुरुआती जांच रिपोर्ट पेश करने के बाद सरकार ने अपने आदेश पर रोक लगाई है। उत्तराखंड सरकार के आयुष मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार पांडे ने एक ऑर्डर में इस बात की जानकारी दी है।

सुप्रीम कोर्ट का मणिपुर सरकार को आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने एक दुर्लभ आदेश के तहत मणिपुर सरकार से कहा है कि UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को रोजाना के हिसाब से 3000 रुपए दें, ताकि वे 26 मई को हिंसा प्रभावित मणिपुर से बाहर जाकर एग्जाम दे सकें।140 छात्रों ने मिलकर अपने एग्जामिनेशन सेंटर को मणिपुर से बाहर ट्रांसफर करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेपी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच इसी याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

लखनऊ जीत के बावजूद प्लेऑफ-रेस से बाहर

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL-2024 के 67वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। टीम इस जीत के बावजूद प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। दूसरी ओर, मुंबई इस हार के बाद 8 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है। टीम लगातार दूसरे सीजन में 10वें नंबर पर रही है।मेजबान मुंबई ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन ने 29 बॉल पर 75 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हरियाणा में चलती बस में 10 श्रद्धालु जिंदा जले

हरियाणा में शुक्रवार देर रात कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर नूंह के तावड़ू में श्रद्धालुओं से भरी बस में रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 25 से अधिक बुरी तरह झुलस गए। इनमें से 2 ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया।घायलों ने बताया है कि बस में 60 लोग सवार थे। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं और पंजाब-चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। वे मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे। चलती बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। साथ ही खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया।
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अधिकांश घायलों को नूंह के नल्हड़ स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले नया खुलासा

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल को लेकर भाजपा नेता देवराजे गौड़ा ने कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार समेत 4 मंत्रियों पर वीडियो वायरल करने के आरोप लगाए हैं। यौन उत्पीड़न केस में गिरफ्तार हुए देवराजे ने शुक्रवार रात कहा- डिप्टी CM शिवकुमार, कृषि मंत्री एन चालुवरायस्वामी, राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा और पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे पेन ड्राइव लीक करने की साजिश में शामिल हैं। देवराजे ने कहा- मुझे स्कैंडल में पीएम मोदी, भाजपा और JDS नेता कुमारस्वामी की इमेज खराब करने के लिए कहा गया था। शिवकुमार ने मुझे कहा था कि कुमारस्वामी पर वीडियो वायरल करने के आरोप लगा दो। तुम्हें कुछ नहीं होगा। हम तुम्हें बचा लेंगे। शिवकुमार ने इन सब के लिए मुझे 100 करोड़ रुपए भी ऑफर किए गए थे।
मैंने कुमारस्वामी के ऑफर को ठुकरा दिया, इसलिए इन्होंने मुझे ही झूठे यौन उत्पीड़न के केस में फंसा दिया है। हालांकि, इस केस में भी इन्हें कोई सबूत नहीं मिल रहा है।

पीएम मोदी की हरियाणा और दिल्ली में चुनावी सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (18 मई) को हरियाणा और दिल्ली में चुनावी सभाएं करेंगे। वे दोपहर 2.45 बजे हरियाणा के अंबाला जाएंगे। इसके बाद शाम 4.45 बजे सोनीपत में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। हरियाणा के बाद पीएम दिल्ली लौटेंगे। उनकी शाम 6.30 बजे उत्तर पूर्वी दिल्ली में जनसभा होगी।वहीं, 17 मई को पीएम मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने शिवाजी पार्क में कहा था कि आपके पास एक तरफ मोदी का 10 साल रिपोर्ट कार्ड और 25 साल का रोडमैप है। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन वालों के पास क्या है- जितने लोग, उतनी बातें। जितने दल, उतनी घोषणाएं और जितने दल, उतने प्रधानमंत्री।

राहुल गांधी की दिल्ली के चांदनी चौक में रैली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली के चांदनी चौक में चुनावी रैली करेंगे। दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को चुनाव होना है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। चार सीटों पर AAP और तीन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे हैं। चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल को टिकट दिया है।लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में यह राहुल की पहली रैली होगी। 28 अप्रैल को दिल्ली के कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, 5 मई को वे भाजपा में शामिल हो गए। लवली के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने 30 अप्रैल को देवेंद्र यादव को दिल्ली इकाई का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था।