प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज महाराष्ट्र के नासिक में 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया। 12 से 16 जनवरी तक होने वाले इस फेस्टिवल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार इसकी थीम ‘विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा’ रखी गई है।
इस फेस्टिवल में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 8 हजार प्रतिभागी और कई टीमें भाग लेंगी। प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे नासिक पहुंचे। स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।यहां डेढ़ किमी का रोड शो किया। मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों और नागरिकों की भीड़ देखने को मिली लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर फूल बरसाए मोदी के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार मौजूद रहे।
पीएम ने नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी कालाराम मंदिर पहुंचे यहां उनका सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया pm मोदी ने यहां पूजा अर्चना की मंजीरे भी बजाए। कालाराम मंदिर नासिक शहर के पंचवटी इलाके में है। ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर उस स्थान पर स्थित है, जहां भगवान राम वनवास के दौरान रहे थे। यहां भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की 2 फीट ऊंची खड़ी प्रतिमाएं हैं,
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले मोदी 11 दिन अनुष्ठान करेंगे। उन्होंने 10 मिनट से ज्यादा का ऑडियो मैसेज जारी कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भी 11 दिन का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं जिसकी शुरुआत नासिक के पंचवटी में जलाभिषेक से की है।
More Stories
शामलाजी दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पुल से 35 फीट गिरी नीचे, 4 की मौत
Birsa Munda Jayanti 2024 : आधुनिक भारत के वनवासी हीरो ‘बिरसा मुंडा’
वड़ोदरा में देव दिवाली पर भगवान नरसिंहजी की 288वीं भव्य शोभायात्रा: पूजा-अर्चना का अनोखा उत्सव