CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 8, 2024

साइक्लोन मिचोंग से तेज हवाएं और बारिश का दौर

पिछले कई दिनों से बंगाल की खाड़ी में उठा साइक्लोन मिचोंग आखिरकार आज आंध्र प्रदेश के तट से टकरा गया,जिससे तेज हवाएं और बारिश का दौर देखने मिला।

बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आंध्र प्रदेश पहुंचा। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर ठीक 1 बजे यह आंध्र प्रदेश के बापटला में नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच लैंडफॉल कर गया। इस दौरान हवाएं 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली, जो 110 KMPH तक पहुंची। तूफान का असर शाम 4 बजे तक देखा गया।

साइक्लोन को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट है। राज्य सरकार ने तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाड़ा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। 9 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित इलाकों में भेजा गया है। इन 8 जिलों में NDRF और SDRF की 5-5 टीमें तैनात हैं। कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी के जहाज और एयरक्राफ्ट स्टैंडबाय पर हैं।

तमिलनाडु में आज मंगलवार को बारिश में कमी आई। हालांकि चेन्नई शहर बारिश की वजह से पूरी तरह डूब गया है। रविवार से अब तक एक बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 16 घंटे से बंद चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो गया है। 4 दिसंबर को रनवे पर पानी भरने की वजह से करीब 70 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी थीं। 30 फ्लाइट्स बेंगलुरु डायवर्ट की गई थीं।