दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। हवा की क्वालिटी पिछले 8 दिनों से बेहद खराब है। सोमवार को यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 470 दर्ज किया गया था। दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर रहा है।
31 अक्टूबर को कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताई थी। कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को निर्देश दिया था कि वे एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल कर बताएं कि उन्होंने वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए क्या कदम उठाए हैं। साथ ही कहा था कि कोर्ट इस बात की निगरानी करेगा कि मामले में क्या हो रहा है।
कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग दिल्ली एनसीआर रीजन (CAQM) की रिपोर्ट देखने के बाद चार्ट के रूप में और डिटेल्ड रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। साथ ही दिल्ली NCR रीजन के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से था कहा कि वह प्रदूषण की समस्या शुरू होने का ड्यूरेशन और AQI के साथ खेतों में पराली जलाने की जमीनी स्थिति बताते हुए सारी चीजें चार्ट के रूप में पेश करे।
More Stories
सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट: 10 दिन में सोना 5000 रुपये सस्ता, चांदी 10,000 रुपये तक फिसली – जानिए इसके पीछे का कारण!
दिल्ली में धुंध का कहर: प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, स्कूल बंद, बसों पर रोक
अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स ने किया वजन कम होने की अफवाहों का खुलासा, जानें क्या है सच्चाई