CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 16   11:30:04

Emergency Test Alert: क्या आपके भी फोन में अचानक बज रही है घंटी, डरने की जरूर नहीं, जानें वजह

क्या आपके स्मार्टफोन में तेजी से घंटी बज रही है। क्या आपके फोन में कोई अलर्ट का नोटीफीकेशन आ रहा है? क्या आपको यह अलर्ट किसी आने वाले आपदा की घंटी तो नहीं लग रही। यदि आपके भी फोन पर आये ऐसा अलर्ट तो जान लीजिए इसकी वजह और ऐसी स्थिति में आपको क्या करना है।

फोन पर अचानक तेज घंटी बजने के बाद हर कोई अलर्ट हो जाता है। फोन पर भेजा गया यह अलर्ट एक एमरजेंसी टेस्ट अलर्ट है। जो भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से सेल ब्राडकॉस्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा जा रहा है। इसे सैंपल टेस्टिंग अलर्ट कहा जा सकता है।

यह अलर्ट राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अखिल भारतीय आपदा अलर्ट की जांच करने के लिए भेजा जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। अगस्त के महीने में भी इस प्रकार का आलर्ट भेजा गया था। वहीं अब तक यह 6वीं बार है जब ऐसा अलर्ट भेजा जा रहा है।

अब बात ये आती है कि ऐसा क्यों

इस प्रकार का अलर्ट देश में एमरजेंसी की स्थिति में सब को एक साथ सूचित किया जा सके, इसलिए फोन पर भेजा जा रहा है। यह अलर्ट भारतीय दूरसंचार विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

तो यदि आपके भी फोन पर किसी प्रकार का नेशनल अलर्ट आए और जोर की घंटी बजे तो अपको डरने की जरूरत नहीं है। यह एक प्रकार का एमरजेंसी टेस्ट अलर्ट है।