चीन में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
19वें एशियन गेम्स का आज 7वां दिन है। चीन के हांगझोउ में चल रहे इन गेम्स में शनिवार को रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने चीनी ताइपे के एन-शुओ लियांग और त्सुंग-हाओ हुआंग के खिलाफ तीसरा सेट टाई-ब्रेकर जीतने के साथ टेनिस मिक्सड डबल्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है।भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे जोड़ी को हराया।
इससे पहले, शूटिंग में सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। शूटिंग गोल्ड के हुए मुकाबले में सरबजोत और दिव्या को चीन की जोड़ी झांग बोवेन और जियांग रैनक्सिन से 16-14 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। एशियन गेम्स में भारत अब तक 35 मेडल जीत चुका है। इसमें 9 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल है। भारत मेडल टैली में फ़िलहाल पांचवें नंबर पर है।
More Stories
महाराष्ट्र कैश कांड: BJP नेता विनोद तावड़े का कांग्रेस नेताओं पर 100 करोड़ का मानहानि दावा
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद