शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन की करियर को बेहतरीन किक मिली है।
अभिनेता शेखर सुमन को कौन नहीं जानता। वे टीवी शो होस्ट कर चुके हैं तो कई शो में जज रह चुके है। बॉलीवुड की भी कई फिल्में उन्होंने की है। उनका बेटा अध्ययन सुमन भी काफी समय से बॉलीवुड में सक्रिय है। करीब 15 साल पहले यानि 2008 में हालए दिल फिल्म से करियर की शुरुआत हुई।
इन पंद्रह सालों में करियर ने कुछ खास रंग नहीं जमाया, लेकिन इन दिनों अध्ययन काफी खुश हैं, क्योंकि बॉलीवुड में श्रेष्ठ सर्जक कहे जाते संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में महत्वपूर्ण रोल मिला है।
संजय लीला भंसाली अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते है। उनकी वेब सीरीज “हीरामंडी” के एक रोल के लिए अध्ययन को चुना गया है। 8 एपिसोड में बनने वाली यह वेब सीरीज आजादी से पहले भारत में चलते वेश्यालयों के विषय पर बनाई जा रही है। जिसमे मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, शर्मी सहगल जैसी खूबसूरत और जानी मानी अभिनेत्रियों के साथ काम करने का अध्ययन को मौका मिला है। इसमें केमियो के लिए रेखा से बात चीत चल रही है। अध्ययन सुमन, लंबे संघर्ष बाद मिले इस बेहतरीन मौके से काफी खुश है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत