29-07-2023
स्टार (*) चिन्ह वाले सभी करेंसी नोट पूरी तरह से असली हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि ये नोट किसी भी अन्य कानूनी नोट की तरह ही वैध हैं। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में जो दावे किए जा रहे हैं वह पूरी तरह से गलत हैं।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि स्टॉर चिन्ह वाले 500 रुपए के नोट वैध नहीं हैं। RBI ने बताया कि उन नोटों पर स्टार चिन्ह होता है, जिन्हें रीप्रिंट यानी दोबारा प्रिंट किया गया हो।
RBI 100 नोटों की एक गड्डी को प्रिंट करता है। जब भी किसी गड्डी में से कुछ नोट सही से प्रिंट नहीं होते हैं तो उन नोटों को बदलते हुए स्टार चिन्ह वाले नोट जारी करता है। इन नोटों की भी उतनी ही वैल्यू होती है, जितनी दूसरी नोटों की होती है।
More Stories
हरियाणा का सीरियल किलर गुजरात में गिरफ्तार: 25 दिनों में 5 हत्याओं और शवों के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात
संभल हिंसा: पत्थरबाजों के पोस्टर और नुकसान की भरपाई, योगी सरकार की सख्त कार्रवाई
भावनगर में शर्मसार कर देने वाली घटना, 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म