27-07-2023
देश में 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर आ रहे है। पीएम मोदी के इस दौरे को कई लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जयपुर से सीधे सौराष्ट्र के राजकोट पहुंचेंगे। राजकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट से 30 किलोमीटर दूर चोटिला के नजदीक हीरासर में बने गुजरात के पहले ग्रीन फील्ड पर उतरेंगे और इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी शाम सवा तीन बजे के करीब हीरासर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राजनीतिक तौर पर भी पीएम के इस दौरे कई तरह की अटकलें लग रही है कि पीएम मोदी राजकोट से विपक्ष को करारा जवाब दे सकते हैं। पीएम मोदी ने चुनावी राजनीति की शुरुआत राजकोट से ही की थी। वे विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार राजकोट पहुंचेंगे। ऐसे में सभी की नजरें रेसकोर्स में होने वाली सभा पर टिकी हुई हैं।
More Stories
संविधान दिवस के 75 साल: न्याय, समानता, और स्वतंत्रता का उत्सव!
गोविंदा के दामाद को IPL 2025 नीलामी में झटका, शाहरुख खान की टीम से भी टूटा नाता
IPL 2025 Auction: स्विंग का बादशाह बना सबसे महंगा खिलाड़ी, दिग्गजों के नाम रहे अनसोल्ड