CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Thursday, November 21   4:06:45

​​​​​​​गुजरात पहुंचने से पहले थोड़ा कमजोर हुआ चक्रवात बिजरपॉय

13-06-2023, Tuesday

चक्रवात के असर से भुज-राजकोट में 3 की मौत

कच्छ के तटीय इलाकों से 7500 लोगों का स्थानांतरण

अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है। ये तूफान 15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराने वाला है।
इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उससे पहले अच्छी बात यह है कि तूफान की तीव्रता भीषण से कुछ कम हो गई है। हालांकि यह अब भी खतरनाक ही है।

तूफान के चलते गुजरात के तटीय इलाकों में आंधी-बारिश का दौर जारी है। इसके चलते तीन लोगों की मौत की खबर है। इनमें से दो बच्चे भुज के हैं, जिनपर दीवार गिर गई, जबकि एक महिला पर पेड़ गिर गया।

गुजरात के तटीय जिलों- कच्छ, पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तूफान प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

अभी तक 7500 लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है। आज से 23 हजार लोगों को शिफ्ट करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।