30-01-23
गुजरात में जूनियर क्लर्क के पेपर लीक कांड में प्रिंटिंग प्रेस के मजदूर ने 20 दिन पहले 7 लाख रुपयों में पेपर लीक किया होने की जानकारी सामने आई है।
फिर एक बार सरकारी पेपर की परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना ने पूरे गुजरात राज्य में हड़कंप मचा दिया है, इस मामले गुजरात एटीएस की टीम ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज वडोदरा कोर्ट में पेश किया गया।जहां परीक्षा का पेपर प्रिंट किया गया था वहां के कर्मचारी ने 7 लाख़ रुपयों में मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार नायक को पेपर लीक किया था और उसके बाद कई लोगों को लाखों रुपए में पेपर बेच दिया गया। इस मामले एटीएस की टीम ने आरोपियों को वड़ोदरा कोर्ट में पेश कर 11 दिनों के रिमांड मंजूर करवाए हैं।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत