19-12-2022, Monday
सीतापुर में गैंगस्टर अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के क्रम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंगस्टर मुजीब अहमद द्वारा नौकर के नाम पर ली गयी अवैध और बेनामी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अगुवाई में कृषि योग्य भूमि को डुग्गी पीटकर सील किया। पुलिस द्वारा जब्त की गयी संपत्ति की कीमत तकरीबन 1 करोड़ 10 लाख रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी गैंगस्टर मुजीब अहमद की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। यह संपत्ति उसमें अपने नौकर और उसकी पत्नी के नाम पर ले रखी थी।
मामला महोली कोतवाली इलाके का है। यहां नगर कोतवाली इलाके के हिस्ट्रीशीटर मुजीब अहमद पर 23 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर मुजीब अहमद द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को अपने रिश्तेदारों व अपने सहयोगियों के साथ-साथ अपने नौकर तक के नाम से खरीद कर छिपाया था। जिसमें रामकोट स्थित भट्टा मैनेजर अबरार अली के चाचा बरकत अली की पत्नी जैबुन्ना और दूसरा पोलट्री फार्म के नौकर नजर मोहम्मद व उसके सगे भाई की पत्नी कलीमा बानो और सफीना बानो के नाम बैनामा कराया लिया था। आरोपी के खिलाफ सरकारी जमीनों पर कब्जा, नशे का कारोबार, दुकानों से अवैध वसूली करना, अवैध रूप से वाहन स्टैण्ड बनाकर वसूली करना और लोगों को डरा धमकाकर अपराध के मामले दर्ज हैं।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!