07-12-2022, Wednesday
गुजरात के वड़ोदरा के सिंधरोट ड्रग्स कांड में शामिल आरोपी के घर से 121 करोड़ का मेफेड्रोन ड्रग्स का जत्था बरामद हुआ है।
गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने 29 नवंबर को बड़ौदा के संदर्भ में छापेमारी की थी और वृक्ष बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का पर्दाफाश किया था मामले की जांच में 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं उनसे पूछताछ में अब तक करोड़ों रुपए का ट्रक बरामद हो चुका है मामले की पूछताछ में आरोपी शैलेश कटारिया को साथ रखकर की गई छापेमारी में 24.2 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुआ है ।जिसकी अंदाज कीमत 121.40 करोड है। अब तक इस मामले में 607.6 करोड़ की कीमत का ड्रग्स बरामद हो चुका है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत