पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपनी गतिविधियां भी तेज कर दी हैं। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचे। यहां उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर जो बयान दिया, इससे अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। कयास लगाए जाने लगे हैं कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने भी खंडन नहीं किया, जिससे ऐसी संभावनाओं को बल मिल रहा है। अमृतसर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कोई सिख ही होगा, जिस पर पूरा पंजाब गर्व करता हो। इस बीच जब उनसे पूछा गया कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू की नजर आम आदमी पार्टी में कोई भूमिका निभाने पर है तो अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘वो (सिद्धू) कांग्रेस के नेता हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।’केजरीवाल ने कहा, ‘सिद्धू कांग्रेस के सम्मानित नेता हैं। ऐसे में उनके बारे में इस तरह की लूज टॉक नहीं करनी चाहिए।’ केजरीवाल ने इन अटकलों से साफतौर पर इनकार नहीं किया। इस आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिद्धू और आप में कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर सिद्धू के आप में शामिल होने की दिशा में कोई डेवलपमेंट होता है तो वह जरूर बताएंगे।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत