19-04-2023, Wednesday
आज शबे की कद्र की रात है,रमजान महीने के 26वें रोज और महीने की 27वीं तारीख है।आज ही की रात को अल्लाह ताला ने मुकद्दस किताब कुराने पाक नाजिल की।इसीलिए आज की रात मुकद्दस रात मानी जाती है।
विश्व के सभी मुस्लिम बिरादरों के लिए रमजान का महीना बहुत ही पाक होता है। वे पूरा महीना रोजे रखकर , पांच वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत करते हैं। माहे रमजान में 26 वा रोजा बहुत ही पवित्र माना जाता है। 26 वे रोजे की रमजान महीने की तारीख 27 में होगी। यह अल्लाह की मेहरबानी की खास रात मानी जाती है। यह इज्जत और अजमत वाली रात है। यह वह पवित्र रात है जिसमें अल्लाह ने सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हजरत मोहम्मद साहब के द्वारा कुराने पाक की सौगात दी धरती पर यह पाक किताब इंसानियत के लिए रहनुमाई और रहमत की रौशनी है और सामाजिक जीवन का पवित्र आइना है। कुराने पाक की तीसरे पारे में सूरह की पहली आयत में जिक्र है कि “यकीनन हमने शबे कद्र में कुरान नाजिल किया।”हजारों महीनों से ज्यादा बेहतर रमजान महीने की शबे कद्र में सच्चे दिल से की गई इबादत से अल्लाह की रहमत और इनायत मिलती है आज की शबे कद्र की रात सभी मोमिनो को मुबारक।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे