01-05-2023, Monday
जहरीली गैस से मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल
पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह गैस लीकेज से 11 लोगों की मौत हो गई। हादसा ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक बिल्डिंग में हुआ। यहां पास से एक सीवरेज लाइन गुजरती है। सीवरेज से पानी आगे नहीं जा रहा था। एक युवक ने सीवरेज लाइन में डंडे मारे ताकि पानी निकल जाए। पाइपलाइन में पहला डंडा मारते ही युवक वहीं गिर पड़ा। उसके बाद गैस फैलनी शुरू हो गई। मौके पर सबसे पहले शिवम और अरविंद पहुंचे।
जब वह घटनास्थल के पास पहुंचे तो एक साथ 7 लोग जमीन पर पड़े नजर आए। कुछ लोग मदद के लिए पुकार रहे थे, लेकिन वहां की हवा में सांस लेना इतना मुश्किल हो चुका था कि दिमाग सुन्न सा हो गया। किसी तरह हिम्मत जुटाकर मुंह पर रुमाल वगैरह बांधा। अगर ऐसा नहीं करते तो हम भी वहीं पड़े मिलते। अभी भी 4 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा का दूसरा दिन: जानें खरना के दिन की विशेषताएँ, विधि और महत्व