CATEGORIES

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
Saturday, July 27   10:17:08

किसको कोरोना सक्रमण का खतरा कम?

आज पूरा देश कोरोना की इस दूसरी लहर से भैभीत हो रखी है। आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है और साथ ही मैं मृतकों की भी बढ़ती संख्या हर जगह दर्ज हो रही है।
इसी के संदर्भ में, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने एक रिपोर्ट के जरिए ऐसा दावा किया है की शाकाहारियों, धूम्रपान करने वाले लोग और ‘O’ Positive रक्त समूह वालो को कोरोना से संक्रमण होने के कम जोखिम है जबकि ‘B’ और ‘AB’ रक्त समूह वाले लोगों में इस कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक होता है।
इसी के साथ ही आपको साझा के दे की यह जानकारी, 140 वैज्ञानिकों ने लगभग 40 संस्थानों में CIRO सर्वेक्षण करके सामने रखी है।इसी के सन्दर्भ मे आईजीआईबी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक शांतनु सेनगुप्ता ने बताया कि यह पहली बार है कि भारत में एक अध्ययन किया गया है जिसमें तीन महीने (35 व्यक्ति) से छह महीने (346 व्यक्ति) तक एंटीबॉडी की निगरानी की जा सकती है, जिनमें संभावित न्यूट्रलाइज़िंग गतिविधि वाले लोग शामिल हैं।