CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Tuesday, February 25   12:23:34

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में इन 11 राज्यों की 93 सीटों पर कल होगी Voting

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में मंगलवार यानी 7 मई को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके पहले पहले यहां 95 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन गुजरात की सूरत सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस के नीलेश कुंभाणी का पर्चा 21 अप्रैल को रद्द हो गया था।

LOKSABHA ELECTION RTHARD PHASE

साथ ही 8 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया था।  चुनाव आयोग ने 30 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट का चुनाव भी टाल दिया था। यहां बर्फबारी और भूस्खलन के कारण ऐसा किया गया। अब वहां छठे चरण में 25 मई को चुनाव होगा।

तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर भी वोटिंग होनी है। बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद दूसरे चरण (26 अप्रैल) में होने वाले मतदान को तीसरे चरण के लिए टाल दिया गया था।

चुनाव आयोग के अनुसार, तीसरे फेज में कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1229 पुरुष और 123 (9%) महिला उम्मीदवार हैं।