CATEGORIES

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
Saturday, July 27   3:45:42

Virat Kohli ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर किसे दिया ये कड़ा संदेश

IPL 2024 में कल पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था, जिसमें RCB ने PBKS को 4 विकेट से मात दी थी। विराट कोहली को मैन ऑफ़ थी मैच बनाया गया था। इस जीत के बाद कमेंटेटर्स से बात-चीत के दौरान विराट कोहली ने एक बयान देते हुए कहा कि उनका चेहरा अब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में टी20 क्रिकेट को प्रमोट करने से जुड़ गया है।

RCB को जीत दिलाने में विराट की अहम भूमिका थी। उन्होंने 49 बॉल्स में 77 रन्स खेले थे। और उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ़ द मैच” का भी टाइटल मिला। जीत के बाद विराट कोहली ने कमेंटेटर हर्षा भोगले द्वारा पूछे कई सवालों के जवाब दिए। जवाब देते वक़्त किंग कोहली यह बताना बिलकुल नहीं भूले कि चाहे ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करना हो या यूएसए में होने वाला टी20 विश्व कप, वही ‘असली फेस’ हैं। कोहली ने कहा कि उनका नाम अब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में टी20 क्रिकेट को प्रमोट करने से जुड़ गया है।

कोहली ने यह संदेश उन लोगों को दिया है जिन्होनें कोहली का नाम टी20 वर्ल्ड कप में शामिल न होने की अफवाएं फैलाई है। यह अफवाएं बेबुनियाद नहीं है क्यूंकि हालही में द टेलीग्राफ में एक रिपोर्ट छपी थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक कोहली आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रह सकते हैं क्योंकि उन्हें टी20 के लिए सही नहीं समझा जा रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कोहली को वर्ल्ड कप के लिए तभी देखा जाएगा, जब वो IPL में दमदार प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाने वाला है।

कोहली ने राहुल द्रविड़ को भी सम्मानित करते हुए कहा था कि “चेंज रूम में राहुल भाई आजकल यही कहते हैं- जब आप खेलें, तो दिल खोलकर खेलें क्योंकि आप इस समय को आगे मिस करने वाले हैं। मुझे जो प्यार, सराहना और समर्थन मिला है वह अद्भुत है। मैं टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश करता हूं, लेकिन अगर विकेट गिरते हैं तो आपको परिस्थितियों को भी समझना होगा।”

साथ ही उन्होनें अपने 2 महीने की लीव को लेकर भी कहा था कि यह बहुत ही अलग अनुभव था। वह बस अपनी फॅमिली के साथ एक आदमी के जैसे समय बिता रहे थे। वह भगवान का धन्यवाद करते हैं कि उन्हें यह मौका मिला।