गुजरात के वड़ोदरा के क्रेडाई अध्यक्ष मयंक पटेल की एक सोशल मीडिया पोस्ट से विवाद हुआ है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि विकास को ढूंढो बड़ोदरा को बचाओ। वड़ोदरा में अधिकारियों के पाप से विकास गुम हो गया है,जिसे ढूंढ कर देने वालों को योग्य इनाम देने का ऐलान भी क्रेडाई की ओर से किया गया है। एक और भारतीय जनता पार्टी गुजरात में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है इसी बीच क्रेडाई अध्यक्ष ने वड़ोदरा के रुके हुए विकास के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है,जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।क्रेडाई अध्यक्ष मयंक पटेल MS यूनिवर्सिटी के सिंडीकेट सदस्य है और उनकी पोस्ट से वड़ोदरा के अधिकारियों पर सवालिया निशान लग गए हैं।
More Stories
शाहरुख खान की फिल्मों की असफलता क्यों चाहती थी गौरी खान? चौकाने वाला खुलासा!
‘मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया’, सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला
Panda Parenting: बच्चों की परवरिश का एक नया तरीका