CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 18, 2024

अलविदा Ustad Rashid Khan: कैंसर से जूझ रहे उस्ताद राशिद खान का निधन, बॉलीवुड को दिए ये बेहतरीन गानें

Ustad Rashid Khan Death: भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रमुख और प्रभावशाली संगीतकार उस्ताद राशिद खान आज इस दुनियां को अलविदा कह गए। उस्ताद खान कुछ सालों से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थें। हालही में उनका कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया। आज उनका निधन एक बड़ी क्षति है जो भारतीय संगीत समुदाय को महसूस हो रही है।

शास्त्रीय संगीत के कलाकार उस्ताद राशिद खान 22 नवंबर से हॉस्पिटल में एडमिट थे। पिछले कुछ सालों से वे प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे। उन पर इलाज का असर हो रहा था, लेकिन हालही में आए ब्रेन हेमरेज से उनकी तबियत बिगड़ गई। मंगलवार दोपहर 3 बजकर 45 मिनट में उन्होंने दुनियां को अलविदा कर दिया।

बता दें कि उत्साद राशिद खान ने बॉलीवुड की फेमस फिल्म जब वी मेट का लोकप्रयि गाना ‘आओगे जब तुम’ गाना गया था. आईए इनके कुछ फेमस गानों कि लिस्ट-

  • तू मिलता है मुझे
  • तू मेरी आशिकी
  • फिल्म माई नेम इज खान का गाना अल्ला ही रहम
  • इश्क दा रंग
  • फिल्म सिटी लाइट्स का ‘टाइटल ट्रैक’
  • फिल्म जब वी मेट का ‘आओगे जब तुम’
  • गाना धड़कनें मेरी

उस्ताद राशिद खान का निधन संगीत समुदाय के लिए एक दुःखद खोया हुआ क्षण है। उनकी कला, उनका संगीत, और उनका संगीत शिक्षा विधान से लोग हमेशा प्रभावित रहेंगे और उन्हें याद करेंगे। उनका योगदान संगीत के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण युग की शृंगार करेगा।