17-06-2023, Saturday
4 चार जिलों में 200 मिमी तक भारी बारिश का खतरा
राजस्थान में 5 हजार से ज्यादा लोग शिफ्ट
गुजरात के बाद तूफान बिपरजॉय का असर अब राजस्थान में दिख रहा है। यहां शनिवार सुबह से ही बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर जिलों में बारिश हो रही है। हवाएं 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं।मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी तरह उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं।
पाकिस्तान बॉर्डर से सटे बाड़मेर के पांच गांव बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना गांव के 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
तूफान बिपरजॉय शुक्रवार रात राजस्थान पहुंचा। इसकी रफ्तार कम हो गई है पर राज्य में इसका असर रविवार तक रहेगा। तूफान के असर से अब एमपी, यूपी और दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।
इससे पहले शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान में आंधी के साथ बारिश हुई। जालोर, बाड़मेर, जोधपुर में एक इंच तक पानी बरसा। बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। जगह-जगह पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए थे।
More Stories
राजस्थान में हिंदी मीडियम के 450 सरकारी स्कूलों पर जड़ा ताला, जानें डबल इंजन की भाजपा सरकार का क्या है प्लान!
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबतें, दिल्ली से लेकर यूपी तक यातायात प्रभावित
सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए जरूरी टिप्स: जानें ठंड में बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के उपाय