OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स Netflix ने भी रूस में अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपनी रूसी सर्विस को निलंबित करने का फैसला जमीनी हालातों को देखते हुए ले रही है। उधर, TikTok ने भी रूस में लाइवस्ट्रीमिंग को बंद कर दिया है और नए वीडियो अपलोड करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।
TikTok ने अपने प्लेटफॉर्म पर रूसी यूजर्स को दुनिया में कहीं और से शेयर किए गए वीडियो पोस्ट करने और देखने से रोक दिया है।
उधर, प्रतिबंधों के क्रम में यूरोप और अमेरिका समर्थित ब्रांड्स American Express, Visa, Mastercard और Puma समेत तमाम कंपनियों ने रूस में अपनी सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया हैं।
More Stories
पुनीत खुराना की आत्महत्या से पहले का कॉल रिकॉर्डिंग VIRAL ,पत्नी ने खूब बकी थी गालियां !
दिल्ली में AAP और BJP का आमना-सामना, PM की स्पीच का अरविंद केजरीवाल ने दिया मुहतोड़ जवाब
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में ‘Pushpa 2’ अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत