गुजरात के हालोल तालाब में केमिकल युक्त पानी मिक्स हो जाने से हजारों मछलियों की मौत हो गई है।
हालोल पावागढ़ रोड पर सिंधवाव मंदिर निकट यमुना कैनाल पर केमिकल वेस्ट का गोदाम है। यहां से तीन दिन पहले वेस्ट केमिकल के बैरल धोया हुआ जहरीला केमिकल युक्त पानी यमुना कैनाल में छोड़ा गया था, जिससे दो दिनों में कैनाल और गांव के तालाब की हजारों मछलियां तड़प तड़प कर मर गई है, इतना ही नहीं कैनाल का पानी पीने वाले पशु भी मर रहे हैं, जिससे यहां के लोगों में डर का माहौल देखने मिल रहा है।
घटना की जानकारी पाने के बाद हालोल नगर पालिका के चीफ ऑफिसर ने हरकत दिखाते हुए जिला कलेक्टर और गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को मामले की जानकारी दी है और मरी हुई मछलियों को तालाब और कैनाल से बाहर निकाल कर दूषित पानी भी खाली किया जा रहा है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल