पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वक्त-बेवक्त कश्मीर का राग अलापते रहते हैं। दुनिया के कई देश इस मसले पर पाकिस्तानी पीएम का कभी साथ नहीं देते खुद भारत पहले भी कई मौकों पर पाकिस्तान को साफ शब्दों में कह चुका है कि जम्मू-कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और किसी को भी इस अहम राज्य को लेकर अपनी नसीहत देने की जरूरत नही। लेकिन पाकिस्तान के पीएम गाहे-बगाहे जम्मू-कश्मीर का नाम लेने से फिर भी बाज नहीं आते हैं। इमरान खान ने कहा, ‘मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई रिश्ता नहीं है। दोनों देशों के बीच बातचीत तब ही संभव है जब नई दिल्ली, जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा लौटा दे।’ पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने फ्रेंच न्यूजपेपर ‘Le Figaro’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘दोनों देशों के बीच अलगाव की असली वजह कश्मीर मुद्दा है। अगस्त 2019 में जब से सरकार ने जम्मू और कश्मीर से विशेष राज्य का दर्ज छीन लिया है तब से पाकिस्तान सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है।’
More Stories
शाहरुख खान की फिल्मों की असफलता क्यों चाहती थी गौरी खान? चौकाने वाला खुलासा!
‘मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया’, सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला
Panda Parenting: बच्चों की परवरिश का एक नया तरीका