सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसपर लोग अब तेजी से मीम्स शेयर कर रहे हैं. दरअसल, ये फोटो सोमवार को एक अखबार में छपी थी, जिसमें थाने में एक महिला पुलिसकर्मी को राखी बांधते हुए नजर आ रही है. वैसे तो सबको ये एक सामान्य फोटो लगी, लेकिन जैसे ही लोगों की नजर लॉकअप में बंद शख्स पर पड़ी तो उसे देखते ही लोगों की हंसी का ठिकाना नहीं रहा. क्योंकि वो शख्स जिस तरह से पुलिसकर्मी को देख रहा है उसे देखकर तो किसी को भी हंसी आ जाएगी. बस फिर क्या था, जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोग भी इस फोटो को लेकर मीम्स शेयर करने लगे.
इस फोटो की एक और मजेदार बात जो है, वो ये कि अगर आप गौर से फोटो को देखेंगे, तो आप देखिए कि लॉकअप में शख्स बंद तो है, लेकिन लॉकअप का ताला खुला पड़ा है. कुछ लोगों की नजरें इतनी तेज थीं कि उन्होंने एक ताले पर ध्यान दिया और देखा कि लॉकअप का ताला तो खुला ही है, पिर वो शख्स अंदर बंद ही क्यों है ? तो देखा सोशल मीडिया के ज़माने में कैसे लोगों की नज़रों से कुछ भी छिपता नहीं है. फिर आप चाहे लाख कोशिश कर लीजिए.
More Stories
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान
Meta Ends US Fact-Checking: क्या ट्रंप का रास्ता आसान करना चाहते हैं Zuckerberg?
दिल्ली में BJP का केजरीवाल के घर तक पूर्वांचल सम्मान मार्च, कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड