CATEGORIES

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Tuesday, October 22   4:53:04

वैक्सीन का इंतज़ार हुआ खत्म

13 Jan. Vadodara: एक साल से कोरोना महामारी से झूझ रहा पूरा देश अब कहीं जा कर सुकून की सांस ले रहा है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया की बनायीं हुई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश के हर एक कोने तक वैक्सीन को पहुँचाया जा रहा है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, गांधीनगर, भावनगर तक इस वैक्सीन को पहुंचा दिया गया है। आज भी कई जगह वैक्सीन के खेप की डिलेवरी की जायेगी।

गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद और भावनगर में वैक्सीन के खेप की डिलीवरी हो चुकी है। जैसे हर सुभ कार्य की शुरुआत नारियल फोड़ कर होती है ठीक वैसे ही वैक्सीन के आगमन पर गुजरात के दीप्ती सीएम नितिन पटेल ने वैक्सीन को टीका लगा कर और नारियल फोड़ कर राज्य के तमाम लोगों को कोरोना से बचने की मंगल कामना की।

आज गुजरात के वड़ोदरा, सूरत और राजकोट में वैक्सीन के खेप की डिलीवरी होने वाली है। कल 2.76 लाख वैक्सीन आयी थी तो वहीँ आज 2.65 लाख वैक्सीन आनी है। इन वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज में रखा जायेगा। वासिने की बात करें तो 1 शीशी में से 10 डोज़ दिए जायेंगे।

क्या रहेंगे वैक्सीन के दाम ?

कोवीशील्ड वैक्सीन के दाम यूँ तो सरकार के लिए 200 रूपए दाम रखा है लेकिन इसे ओपन मार्केट में 1000 रूपए के दाम पर बेची जायेगी। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के CEO पूनावाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “हमने सिर्फ भारत सरकार के लिए उनकी गुज़ारिश पर पहली 10 करोड़ डोज़ के लिए 200 रुपये कीमत तय की है क्योंकि हम आम आदमी, कमजोर, गरीब, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों का समर्थन करना चाहते हैं। इसके बाद हम इसे प्राइवेट मार्केट में 1000 रुपये की बेचेंगे। उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि वैक्सीन से कोई लाभ नहीं लेंगे। हम पहले 10 करोड़ डोज़ के साथ देश और भारत सरकार का सपोर्ट करना चाहते हैं।”