पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार अपनी विदेश नीति के लिए विपक्ष के निशाने पर रहते हैं। हालांकि, इस बार जिस मामले में वे घिरे हैं, उसकी वजह राजनीति से नहीं जुड़ी है, बल्कि इस बार मामला उनके घर का है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इमरान खान से नाराज होकर उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने घर छोड़ दिया है और वे लाहौर चली गई हैं। हालांकि, इन खबरों को इमरान के राजनीतिक सहायक शहबाज गिल ने नकार दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कुल तीन शादी कर चुके हैं, बुशरा बीबी उनकी तीसरी पत्नी हैं। दोनों की शादी 2018 में हुई थी।
More Stories
आज़मा फ़साद बक़… औरंगजेब की विरासत और राजनीति का सच, 300 साल बाद भी जिंदा क्यों?
महाकुंभ 2025: 45 दिनों में अमेरिका की आबादी से ज्यादा तीर्थयात्री, विश्व मीडिया की खास नजर
अनिल जोशी: गुजराती साहित्य के महान कवि और निबंधकार को श्रद्धांजलि